सीएम 19 को अमृतसर आएंगे:अजनाला में सरकारी कॉलेज का करेंगे शिलान्यास, सीमीवर्ती क्षेत्र में मिलेगी शैक्षिक सौगात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 19 जनवरी को अमृतसर के अजनाला हलके के गांव बिकराओर में एक नए सरकारी कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोलने की दिशा में यह सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अमृतसर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और सुरक्षा, ट्रैफिक व अन्य प्रबंधों का बारीकी से निरीक्षण किया। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो। चुनावी वादा हुआ पूरा विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस कॉलेज को क्षेत्र के लिए 'ऐतिहासिक सौगात' बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अजनाला के लोगों से यह वादा किया था, जिसे अब मान सरकार हकीकत में बदलने जा रही है। धालीवाल ने कहा कि इस कॉलेज के बनने से सीमावर्ती इलाके के विद्यार्थियों को लंबी दूरी तय किए बिना घर के पास ही उच्च शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि यहाँ से पढ़-लिखकर युवा उच्च पदों पर आसीन होंगे और देश व पंजाब का मान बढ़ाएंगे।