अमृतसर| किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की रिहाई के बाद अमृतसर और संगरूर में एसएसपी दफ्तरों के बाहर प्रस्तावित धरने वापस ले लिए गए हैं। संगरूर लाठीचार्ज और नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में उपजे भारी आक्रोश के बाद 19 जनवरी की शाम पुलिस प्रशासन और किसान नेताओं के बीच करीब 2 घंटे बैठक चली। बैठक के बाद सरवन सिंह पंधेर, गुरदेव सिंह गग्गो महल और प्रभजोत सिंह गुजरपुरा समेत सभी गिरफ्तार नेताओं को रिहा कर दिया गया। रिहाई में देरी पर किसानों ने एसएसपी दफ्तरों की ओर कूच भी शुरू कर दिया था, लेकिन प्रशासन द्वारा रिहाई की पुष्टि के बाद स्थिति शांत हुई। पंधेर ने कहा कि दबाव से आंदोलन टूटेगा नहीं बल्कि और मजबूत होगा। उन्होंने 21 और 22 जनवरी को प्रीपेड मीटर बिजली दफ्तरों में जमा कराने के आह्वान को सफल बनाने की अपील की।



