अमृतसर| जीएनडीयू के गोल्डन जुबली सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप ‘टैली प्राइम: ब्रिजिंग एकेडेमिया एंड इंडस्ट्री’ का सफलतापूर्वक समापन हुआ। कुलपति प्रोफेसर डॉ. करमजीत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की रोजगार योग्यता बढ़ाना और उन्हें उद्योग की व्यावहारिक जरूरतों के लिए तैयार करना था। जीजेसीईआई के कोऑर्डिनेटर डॉ. बलविंदर सिंह ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में टैली विशेषज्ञों की बढ़ती मांग पर जोर देते हुए कहा कि इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर में दक्षता आज के दौर की बड़ी आवश्यकता है। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज की प्रमुख डॉ. अपर्णा भाटिया ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अनुभव-आधारित शिक्षा मिशन का हिस्सा बताया। पांच दिनों तक चले तकनीकी सत्रों में रिसोर्स पर्सन सीए स्मृति और सिमरनपाल कौर ने विद्यार्थियों को कंपनी निर्माण, लेजर एंट्री, जीएसटी कॉन्फ़िगरेशन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट और फाइनेंशियल रिपोर्टिंग का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया। समापन सत्र में डॉ. अपर्णा भाटिया ने इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. निशचय अरोड़ा और डॉ. मेघा के कुशल संचालन की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।



