अमृतसर में प्री-वेडिंग कर रहे जोड़ों को पुलिस ने खदेड़ा:गोल्डन टेंपल के हेरिटेज स्ट्रीट पर बैन है, SGPC के ऐतराज के बाद रोक
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
अमृतसर के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) की ओर जाने वाले पवित्र मार्ग 'हेरिटेज स्ट्रीट' पर वीरवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद प्री-वेडिंग फोटोशूट करने पहुंचे कई जोड़ों को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ जोड़ों और फोटोग्राफर्स ने पुलिस के साथ बहस भी की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें वहां से जाने पर मजबूर कर दिया। मर्यादा और रील का टकराव हेरिटेज स्ट्रीट अपनी भव्यता और ऐतिहासिक स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह स्थान फोटोशूट और रील बनाने का केंद्र बन गया था। श्रद्धालुओं की शिकायत थी कि जहाँ सुबह-सुबह संगत गुरबाणी का पाठ करते हुए नतमस्तक होने जाती है, वहीं कपल्स फिल्मी अंदाज में पोज देते हैं, जिससे इस पवित्र स्थान की आध्यात्मिक शांति भंग होती है। विवाद की पृष्ठभूमि: हेरिटेज स्ट्रीट पर व्यावसायिक और प्री-वेडिंग शूट का विवाद नया नहीं है। जनवरी 2024 से यह विरोध बढ़ा है प्रशासन की चेतावनी: हो सकती है कानूनी कार्रवाई: पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हेरिटेज स्ट्रीट केवल श्रद्धालुओं के लिए है। जानिए क्या करने पर होगी कार्रवाई



