गुजराती बस्ती... कूड़ा न उठने से हालात बदतर

अमृतसर| गुजराती बस्ती में पिछले एक सप्ताह से कूड़ा नहीं उठाए जाने के कारण इलाके में गंदगी और बदबू के हालात बने हैं। गलियों से लेकर मेन सड़क तक कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बदबू के हालात बनने से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। मुख्य सड़क पर कूड़ा पड़े होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से जल्द नियमित सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। - प्रीतम सिंह निवासी गुजराती बस्ती