अमृतसर| सुल्तानविंड रोड स्थित गुरु रामदास नगर में पिछले तीन दिनों से सीवरेज ब्लॉक होने के कारण गंदा पानी गलियों में फैल रहा है। सीवरेज का पानी लगातार बहने से इलाके में गंदगी और बदबू का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि दूषित पानी के कारण बदबू ने जीना दुश्वार किया है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। गली में पानी भरा रहने से बच्चों का बाहर निकलकर खेलना मुश्किल हो गया है और बुजुर्गों को भी आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने कहा कि निगम को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। निवासियों ने प्रशासन से जल्द सीवरेज साफ करवाने की मांग की है। - अमन निवासी गुरू रामदास नगर



