भजन-संकीर्तन से गूंजा माता लाल देवी मंदिर, शृंगार कर लगाया फलों का भोग
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
भास्कर न्यूज | अमृतसर माता लाल देवी जी के जन्म उत्सव को लेकर मंगलवार को महिला मंडली की ओर से भजन-कीर्तन किया गया। सुबह के समय मंदिर के पंडितों द्वारा माता जी का सुंदर शृंगार करके उन्हें भोग लगाए। इसके बाद 12 बजे से लेकर 2 बजे तक महिला सेवकों द्वारा श्री दुर्गा स्तुति के पाठ किए गए। महिला मंडली की सभी सदस्यों ने मिलकर माता रानी का गुणगान किया। मंदिर कमेटी की ओर से माता लाल देवी जी के जन्मोत्सव को लेकर शाम को हरिनाम संकीर्तन भी करवाए जा रहे हैं। जिसके पहले दिन श्री हनुमान सेवा परिवार की ओर से हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। सेवा परिवार के प्रधान अतुल खन्ना की अध्यक्षता में किए श्री हनुमान चालीसा पाठ करने कई भक्तजन पहुंचे। मंदिर कमेटी की ओर से दोपहर 12 बजे भंडारा लगाया गया। महिला मंडली द्वारा किए भजन संकीर्तन के बाद सभी ने मिलकर माताजी को फलों का भोग लगाकर उसका प्रसाद बांटा। इस मौके पर महंत देवी दास की ओर से माता के कई भजन गाए। इसमें मंदिर कमेटी समेत कई भक्तजन मौजूद रहे।



