बरेली में इन्वर्टिस-यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे नवजोत सिंह-सिद्धू:छात्रों को दिया प्रेरणादायक संदेश, मेहनत और अनुशासन पर दिया जोर
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बीते दिन बरेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित 12वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) शिरकत की। उनके बरेली पहुंचने पर विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिए मेहनत, अनुशासन और धैर्य सबसे जरूरी है। सिद्धू ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे संघर्ष और असफलताएं व्यक्ति को मजबूत बनाती हैं। शिक्षा को समाज और देश से जोड़ने की अपील उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा को केवल नौकरी पाने का साधन न समझें, बल्कि समाज और देश के विकास से जोड़कर देखें। सिद्धू ने कहा कि आज का युवा अगर सही दिशा में अपनी ऊर्जा लगाए, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। शायराना अंदाज में छात्रों का उत्साह बढ़ाया अपने चिर-परिचित अंदाज और शायराना शैली में बोलते हुए सिद्धू ने छात्रों का खूब उत्साह बढ़ाया। उनके भाषण के दौरान पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद सिद्धू ने छात्रों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू का यह बरेली दौरा पूरी तरह शैक्षणिक और प्रेरणात्मक रहा। इस दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि नहीं हुई। सिद्धू का यह दौरा छात्रों के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत बनकर यादगार साबित हुआ।



