पाकिस्तान गई पंजाबी महिला सरबजीत की ऑडियो:पति से बोली- भारत आ रही हूं; मुझसे गलती हो गई, एक-एक रुपए को तरस रही

भारत से पाकिस्तान गई पंजाबी महिला सरबजीत कौर की ऑडियो सामने आई है, जिसमें वह अपने पति से फोन पर बातचीत कर रही है। उसने पति से कहा कि वह वापस भारत आ रही है। वह यहां काफी परेशान है। उसकी हालत ठीक नहीं है। सरबजीत ने कहा कि उससे गलती हो गई। वह एक-एक रुपए को तरस रही है। उसके पास पहनने के लिए ढंग के कपड़े तक नहीं हैं। कुछ दिन पहले पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तलाल चौधरी ने सरबजीत को देश निकाला न देने और वीजा बढ़ाने की अपील को मंजूरी दी थी। सरबजीत श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के साथ पाकिस्तान गई थी। उसने वहां नासिर से निकाह कर लिया। अब पढ़िए ऑडियो में क्या बातचीत हुई... सरबजीत कौर: मैंने आगे भी दवा खा ली थी, अब फिर दवा खा लूंगी। मुझे परेशान मत करना, मुझे दुख मत देना। मुझे मारना मत। पति: ऐसा कभी नहीं होगा। मैं गुरु नानक की सौगंध खाकर कहता हूं। मैं तुम्हें कुछ नहीं कहूंगा। तुम आ जाओ। मैं भी आ रहा हूं। सरबजीत कौर: मैंने तुम्हारा घर बसाया, सब कुछ किया। तुम्हारी कोठियां और महल बनाए। मैंने तुम्हारी एक पाई भी खराब नहीं की। बच्चों से भी कहना कि अपनी मां को स्वीकार करें। मुझसे गलती हो गई होगी। पति: वे तुम्हें परेशान तो नहीं करते? सरबजीत कौर: परेशान तो करते हैं। मैं बहुत दुखी हूं। मैं अपने बच्चों के पास जाना चाहती हूं। मैंने छोटे-छोटे बच्चों को पाला है। यहां मैं एक-एक रुपए को तरस रही हूं। मुझे वीडियो कॉल करो। मेरे पास पहनने को ढंग के कपड़े तक नहीं हैं। मैं वहां करोड़ों रुपए लोगों को देती थी। लेकिन यहां मेरी हालत बहुत खराब है। पति: तुम्हारे पास गहने तो हैं सोने वाले। सरबजीत कौर: हां, चेन है। सोने की टॉप्स हैं। पति: तुम ननकाना साहिब गुरुद्वारे जाओ। वहां कह देना कि मुझसे गलती हो गई है और मैं अपने देश जाना चाहती हूं। सरबजीत कौर: मैं आ रही हूं। निकल रही हूं। जैसी भी हालत है, अपने हाथ-पैर ऐसे ही दिखाऊंगी। पुलिस बोली- हमसे परिवार ने संपर्क नहीं किया वहीं, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी धीरेंद्र वर्मा ने कहा कि वायरल हो रही ऑडियो के बारे में उनको जानकारी नहीं है। परिवार के किसी भी सदस्य ने सरबजीत कौर के संबंध में लोकल पुलिस से संपर्क नहीं किया है। ये मामला एंबेसी लेवल का है। इंडियन एंबेसी ही इसे हैंडल कर रही है। सिलसिलेवार पढ़िए क्या था पूरा मामला... सरबजीत पर कपूरथला में कई केस चल रहे सरबजीत के गांव के लोगों का कहना था कि महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है। उसके दो बेटे हैं। इनके खिलाफ भी सुल्तानपुर लोधी में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वेश्यावृत्ति का भी केस शामिल है। गांव अमानीपुर के अंदर सरबजीत की आलीशान कोठी है। उसका लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। -------------- ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान गई पंजाबी महिला का निकला क्रिमिनल रिकॉर्ड, वेश्यावृत्ति की भी FIR पाकिस्तान में निकाह करने वाली पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर का लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इनमें नाबालिगों की वेश्यावृत्ति के लिए बिक्री-खरीद भी शामिल है। हालांकि वह अधिकतर मामलों में बरी हो चुकी है। महिला की कोठी से पुलिस को लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई थी। पूरी खबर पढ़ें...