भास्कर न्यूज | अमृतसर 77वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को गुरु नानक स्टेडियम अमृतसर में मनाया जाएगा। इस संबंध में डीसी दलविंदरजीत सिंह ने गुरु नानक स्टेडियम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को समारोह की व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत पंजाब पुलिस के जवानों, महिला पुलिस टुकड़ी, पंजाब होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली विद्यार्थियों की बैंड टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। इसके बाद विकास को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति और पंजाब की समृद्ध संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिष्ठित हस्तियों को भी विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को अपने-अपने विभागों से संबंधित सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर एडीसी रोहित गुप्ता, पियूषा, एसडीएम मनकंवल सिंह चहल, एसडीएम अमनप्रीत सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीत महिंदर सिंह सहोता, एक्सईएन प्रदूषण बोर्ड सुखदेव सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



