अमृतसर–पठानकोट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा:रॉन्ग साइड से आ रहे टेंपू की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत

अमृतसर–पठानकोट हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। कथूनंगल टोल प्लाजा के नजदीक हुए इस भीषण हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में एक छोटा हाथी (गाड़ी), एक टेंपू और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि अमनप्रीत सिंह की उम्र करीब 36 वर्ष थी और वह पठानकोट से अमृतसर की ओर वापस लौट रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टेंपू चालक हिरासत में पुलिस अधिकारियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक टेंपू गलत दिशा यानी रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक और छोटा हाथी उसकी चपेट में आ गए, जिससे यह भयावह टक्कर हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, टेंपू के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।