पंचायत चुनाव में झड़प केस में FIR, कार्रवाई नहीं:अमृतसर में AAP कार्यकर्ताओं पर हमला, कांग्रेस नेताओं पर धमकी देने का आरोप
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
अमृतसर जिले के पंडोरी वड़ैच गांव में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसक झड़प के मामले में FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। ब्लॉक समिति के चुनाव में आजाद उम्मीदवार रहे मुखबिर सिंह पर हमला किया गया था, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। आरोप है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं। मुखबिर सिंह ने बताया कि यह घटना 14 दिसंबर को ब्लॉक समिति चुनाव के दिन हुई थी। वे अपने बूथ पर दो साथियों के साथ बैठे थे, तभी कथित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने तेजधार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। आप सरकार के कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बताया कि बाला, सती और बचाता सहित कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक की उंगलियां कटने का आरोप भी लगाया गया है। घटना के दौरान इटली से गांव आए एक एनआरआई परिवार के साथ भी मारपीट की गई। मौके पर मौजूद सरपंच पर भी तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करना पड़ा पीड़ितों का कहना है कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने पर उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। इसके बाद कांग्रेस नेताओं सहित 12 नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि, FIR दर्ज होने के कई दिन बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। AAP कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार होने के बावजूद पुलिस उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रही है और कांग्रेस नेताओं को खुली छूट दी जा रही है। थाने का घेराव करने की चेतावनी उन्होंने कहा कि लगातार उन्हें धमकियां दी जा रही हैं कि उन्हें गांव में रहने नहीं दिया जाएगा ओर उन्हें गोलियां मार दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 10 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो थाना घेराव किया जाएगा और नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। उधर घटना की सांझा एक्शन फ्रंट पंजाब ने भी कड़ी निंदा की है। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज वायरल फ्रंट ने कहा कि वह पीड़ित परिवारों, काउंसलर और सरपंच के साथ मजबूती से खड़ा है। यदि 10 दिनों के भीतर न्याय नहीं मिला, तो बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें साफ तौर पर कुछ अज्ञात लोग हथियारों से हमला करते नजर आ रहे हैं।



