अमृतसर में तेज रफ्तार कार का कहर:पहले महिला को गंभीर रूप से घायल किया, फिर कुछ दूर पर दो गाडि़यों को मारी टक्कर
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
अमृतसर के शहर के पॉश इलाके मजीठा रोड पर दोपहर के समय उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क पर जमकर आतंक मचाया। रफ्तार के कहर ने न केवल एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया, बल्कि आगे चल रही दो अन्य कारों को भी इतनी बुरी तरह टक्कर मारी कि उनके एयरबैग्स तक खुल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। दिन-दिहाड़े हुए इस सड़क हादसे ने मजीठा रोड पर सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार ड्राइविंग पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी इलाकों और मुख्य सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों को रोका जा सके। टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी कार एयर बैग खुल गए दोपहर करीब 2 बजे की है। ग्रीन फील्ड निवासी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे अपनी गाड़ी लेकर घर से निकले ही थे कि मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक होने के कारण रुक गए। तभी एक जोरदार धमाके जैसी आवाज हुई और पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बलेनो कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेश की कार आगे खड़ी एक अन्य आई-20 कार से जा टकराई, जिससे दोनों गाड़ियों के एयरबैग्स तुरंत खुल गए और गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। 100 मीटर पहले महिला को मारी थी टक्कर हादसे के बाद जब लोग जमा हुए तो पता चला कि यह कार चालक पीछे से ही कहर बरपाता हुआ आ रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, बलेनो चालक ने घटना स्थल से महज 100 मीटर पहले एक पैदल जा रही महिला को भी जोरदार टक्कर मारी थी। महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दो महीने पहले खरीदी नई गाड़ी के उड़े परखच्चे दुर्घटना का शिकार हुए आई-20 कार के मालिक तरन ने अपना दुख साझा करते हुए बताया कि उन्होंने मात्र दो महीने पहले ही अपनी नई गाड़ी खरीदी थी। आरोपी की लापरवाही और तेज रफ्तार ने उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी कार को पूरी तरह डैमेज कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार चालक की गति इतनी अधिक थी कि उसे खुद पर नियंत्रण पाने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस ने स्थिति संभाली सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें गाड़ियों की आपसी टक्कर और महिला के घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक को भी चोटें आई हैं और उसे फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।



