अमृतसर सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद:3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 150 कारतूस मिले, सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट, बीएसएफ-एएनटीएफ की कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
अमृतसर जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 45वीं बटालियन और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई सीमा से सटे गांव भिंडी औलख के नजदीक की गई। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 150 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें तुरंत कब्जे में ले लिया गया। सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट हथियारों की बरामदगी के बाद पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन हथियारों को सीमा पार से तस्करी के जरिए भेजा गया था। जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां एजेंसियों का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में किसी बड़ी आपराधिक या आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार किसके हैं और इन्हें किस नेटवर्क के जरिए सीमा पार से भेजा गया। बरामदगी के बाद से इलाके में सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है।



