पंजाब सीएम मान की अकाल तख्त पेशी, PHOTOS:नंगे पांव पहुंचे, सारे सवालों के दिए जवाब, 2 बैग में सौंपे अहम सबूत
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
पंजाब के CM भगवंत मान आज (15 जनवरी) को अमृतसर में सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के सामने पेश हुए। वह तय समय से पहले गोल्डन टेंपल पहुंचे। उन्होंने पहले नंगे पैर नजरें झुकाकर गोल्डन टेंपल पहुंचे। यहां माथा टेकने के बाद वह सबूतों से भरे काले रंग के 2 बैग लेकर अकाल तख्त सचिवालय चले गए। वहीं, मीडिया से बातचीत की। साथ ही कहा कि उनकी तरफ से जत्थेदार साहिब को प्रत्येक सवाल का जवाब दिया गया है। दो बैग में सारे दस्तावेज सौंपे हैं। अब 11 तस्वीरों में देखे सारा घटनाक्रम - तस्वीर 1...सीएम का काफिला सर्किट हाउस से रवाना होते हुए तस्वीर 2...सीएम कड़ी सुरक्षा में गोल्डन टेंपल के बाहर पहुंचे तस्वीर 3...सीएम भगवंत मान अकाल तख्त साहिब को माथा टेकते हुए तस्वीर 4...सीएम आम लोगों की तरह गोल्डन टैंपल प्रक्रिमा करते हुए तस्वीर 5...सीएम भगवंत मान श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेकते हुए तस्वीर 6...सीएम भगवंत मान दो बैग में तीस हजार पन्नों में जवाब लेकर गए तस्वीर 7...सीएम भगवंत अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होते हुए तस्वीर 8...जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज पेशी के बाद सीएम को किताबें देते हए तस्वीर 9...पेशी के बाद सीएम बोले- अकाल तख्त को चैलेंज करने की औकात नहीं तस्वीर 10...जत्थेदार गड़गज बोले अकाल तख्त सभी को गले लगाता है तस्वीर 11...पेशी के बाद सीएम का काफिला जाते हुए



