अमृतसर रूरल पुलिस की दूसरी-मुठभेड़ में कुख्यात मनी प्रिंस ढेर:अस्पताल से फरारी के बाद अंत, मददगारों पर कार्रवाई होगी

अमृतसर रूरल पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनी प्रिंस की दूसरी बार पुलिस से मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ अमृतसर के अटारी के पास हुई, जहां पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान मनी प्रिंस को मार गिराया गया। डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि मनी प्रिंस एक शातिर अपराधी था, जिसके खिलाफ तरनतारन सहित कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। डीआईजी संदीप गोयल ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले भी लोपोके पुलिस द्वारा उसका एनकाउंटर किया गया था, जिसमें वह घायल हुआ था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि इलाज के दौरान मनी प्रिंस पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था। इसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। फायरिंग के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की हाल ही में अमृतसर रूरल पुलिस को उसकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत अटारी के पास घेराबंदी कर मनी प्रिंस को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में मनी प्रिंस को दूसरी बार में मार गिराया । डीआईजी ने कहा कि मनी प्रिंस के केस में फरार होने में मदद करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह अस्पताल से कैसे फरार हुआ था और इसमें किन लोगों की मिलीभगत रही। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।