अमृतसर होटल में NRI महिला की हत्या:पत्नी को मारकर फरार पति राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने तकनीकी जांच से दबोचा आरोपी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
पंजाब के अमृतसर में एक NRI महिला की होटल में हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पति, जिसने पत्नी को होटल में मारकर फरार हो गया था, आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। आरोपी को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार कर अमृतसर लाया गया। घटना पिछले दिनों अमृतसर के एक होटल के कमरे में हुई थी, जहां प्रभजोत कौर नाम की महिला की लाश मिली थी। मृतका मूल रूप से गुरदासपुर की रहने वाली थी और ऑस्ट्रिया में रहती थी। वह अपने पति के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने भारत आई थी। होटल स्टाफ ने शक तब किया जब आरोपी काफी देर तक कमरे में वापस नहीं लौटा और अंदर से कोई हलचल नहीं दिखाई दी। दरवाजा खटखटाने पर भी जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला की लाश बेड के नीचे पड़ी थी। जांच में सामने आया कि महिला के शरीर के कई हिस्सों पर किरच से वार किए गए थे। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि पति को पत्नी के चरित्र पर शक था, और इसी वजह से उसने उसकी बेरहमी से हत्या की। मृतका का छह महीने का बेटा भी है, जिसे आरोपी अपने साथ नहीं ले गया था। घटना के बाद आरोपी फरार था और पुलिस को उसके विदेश भागने की आशंका थी। लगातार तकनीकी जांच और दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किया। आरोपी को अमृतसर की अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही और अहम खुलासे हो सकते हैं। अधिकारियों का मानना है कि आरोपी के बयान से हत्या की पूरी साजिश सामने आ सकती है।



