अमृतसर एयरपोर्ट पर नशा तस्करी का भंडाफोड़:थाईलैंड से आई युवती गिरफ्तार, डेढ़ किलो नशीला पदार्थ बरामद, एनसीबी एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नशे के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। थाईलैंड से अमृतसर पहुंची एक युवती को नशीले पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवती के कब्जे से करीब डेढ़ किलो से अधिक संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही इनपुट मिला हुआ था कि विदेश से नशीले पदार्थ की खेप अमृतसर एयरपोर्ट के रास्ते लाई जा सकती है। इसी सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी गई थी। थाईलैंड से आई उड़ान से उतरते ही युवती पकड़ी गई जैसे ही थाईलैंड से आई उड़ान अमृतसर पहुंची, संदिग्ध गतिविधियों के चलते युवती को रोका गया। जांच के दौरान उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके सामान से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया। अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की कड़ियां खंगालने में जुटी एजेंसियां फिलहाल आरोपी युवती से गहन पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह यह नशीला पदार्थ किसके कहने पर लाई थी और इसके पीछे कौन-सा अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क सक्रिय है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस खेप को पंजाब में या देश के अन्य हिस्सों में किसे सप्लाई किया जाना था। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अमृतसर एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता को नशा तस्करों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। मामले की जांच लगातार जारी है।



