अमृतसर अल्फा-पुल पर थार ने बाइक सवार को टक्कर मारी:पैर कटने की सूचना, एम्बुलेंस देर से पहुंची, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अमृतसर के गोल्डन-गेट के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार थार गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। हादसे के दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक के नीचे उसकी एक पैर बुरी तरह कुचल गया, जिससे पैर कटने की जानकारी सामने आई है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार सफेद थार गाड़ी बहुत तेज गति से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक सवार को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया और दुर्भाग्यवश उसकी एक पैर ट्रक के नीचे आ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को संभालने का प्रयास किया। घटना के दौरान एम्बुलेंस करीब एक घंटे देर से मौके पर पहुंची, जिससे वहां मौजूद लोगों में नाराजगी और गुस्सा देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि समय पर एम्बुलेंस न आने के कारण घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई, जो चिंता का विषय है। एएसआई सरूप सिंह ने दी हादसे की जानकारी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एएसआई सरूप सिंह ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि थार गाड़ी ने बाइक सवार को साइड से टक्कर मारी थी, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति का पैर कट गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। हादसे से जुड़ी सभी जानकारियां एकत्र की जा रही हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दुर्घटना में शामिल थार गाड़ी और ट्रक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।