अमृतसर में पाकिस्तान से जुड़े अवैध हथियार नेटवर्क का भंडाफोड़:दो गिरफ्तार, ग्लॉक समेत छह पिस्टल बरामद, जांच जारी

पंजाब में संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक क्रॉस-बॉर्डर अवैध हथियार मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे हैंडलरों के संपर्क में थे और उनके निर्देशों पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पंजाब के गैंगस्टरों तक हथियार पहुंचाने की साजिश में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह अत्याधुनिक पिस्टल बरामद की हैं। इनमें इसके साथ ही पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये हथियार किसी बड़ी आपराधिक वारदात में इस्तेमाल किए जा सकते थे। डीजीपी ने बताया कि इस पूरे मामले में थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह हथियार कहां से आए, किन-किन लोगों तक पहुंचाए जाने थे और इस नेटवर्क से और कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस को शक है कि यह मॉड्यूल सीमा पार से संचालित हो रहा था और इसके तार पाकिस्तान में बैठे तस्करों से जुड़े हो सकते हैं। मामले में कई अहम इनपुट मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।