अमृतसर के सच्चखंड श्री हरमंदिर-साहिब पहुंचीं मशहूर पंजाबी-गायिका जैस्मीन-सैंडल्स:मत्था टेका, परिक्रमा की, गुरबाणी सुनी, श्रद्धा शांति सादगी

पंजाब के अमृतसर स्थित सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में मशहूर पंजाबी गायिका जैस्मीन सैंडल्स ने मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने पूरी श्रद्धा, शांति और सादगी के साथ गुरु घर में हाजिरी लगाई। जैस्मीन सैंडल्स ने पावन सरोवर की परिक्रमा की और कुछ समय तक शांत भाव से बैठकर गुरबाणी का श्रवण भी किया। श्री हरमंदिर साहिब पहुंचने पर उन्होंने सिर पर चुन्नी लेकर मर्यादा का पूर्ण पालन किया। उनके चेहरे पर आध्यात्मिक शांति साफ झलक रही थी। परिक्रमा के दौरान जैस्मीन सैंडल्स ने हाथ जोड़कर गुरु साहिब का आशीर्वाद लिया और संगत के बीच एक आम श्रद्धालु की तरह नजर आईं। इस दौरान उन्होंने किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं किया और पूरी तरह से धार्मिक माहौल में खुद को समर्पित रखा। गौरतलब है कि जैस्मीन सैंडल्स पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी-मानी गायिका हैं और देश-विदेश में उनके लाखों प्रशंसक हैं। बावजूद इसके, श्री हरमंदिर साहिब में उनकी मौजूदगी बेहद सादगीपूर्ण और मर्यादित रही। उनकी यह यात्रा यह संदेश देती है कि प्रसिद्धि और शोहरत के बावजूद आध्यात्मिक जुड़ाव और गुरु घर की मर्यादा सर्वोपरि होती है। जैस्मीन सैंडल्स की इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं, जिन्हें उनके प्रशंसकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।