संत चाचा परमानंद महाराज ने किया एसएसई कैंब्रिज स्कूल का शुभारंभ

भास्कर न्यूज | अमृतसर रामतीर्थ रोड के सिग्नेचर ग्रीन कालोनी में सेंट सोल्जर एलीट ग्रुप आफ स्कूल्स की तीसरी ब्रांच सेंट सोल्जर एलीट कैंब्रिज स्कूल का शुभारंभ हो गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के भोग उपरांत इसका रस्मी उद्घाटन गुरुद्वारा बाबा हुंदाल के मुखी संत चाचा परमानंद महाराज ने किया। इस मौके पर उनके साथ मेहमान, विधायक डा. कुंवर विजय प्रताप सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. राज कुमार वेरका, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. राम चावला, स्पोटर्स सैल पंजाब के चेयरमैन प्रमोद भाटिया, पार्षद सुरेंद्र चौधरी पवन चौधरी, पार्षद सतीश बल्लू, पंकज विग, पार्षद मनदीप सिंह आहुजा, पृथ्वी स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सरीन, मनीश कपूर, राहुल भाटिया, इकबाल सिंह, हरबीर सिंह, सरपंच कृपाल सिंह, वरुण भंडारी, प्रो. हरमनप्रीत सिंह, काबुल सिंह लाली औलख आदि मौजूद रहे। सेंट सोल्जर एलीट ग्रुप आफ स्कूल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मंगल सिंह किशनपुरी ने बताया कि उनके ग्रुप के दो स्कूल, सेंट सोल्जर एलीट कान्वेंट स्कूल जंडियाला गुरु और सेंट सोल्जर एलीट कान्वेंट स्कूल मजीठा पहले से चल रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की पत्नी सुरिंदर कौर, पार्षद सुरिंदर चौधरी, काबल सिंह लाल औलख, प्रिं. सुवासिनी गुलाटी सरपंच किरपाल सिंह आदि मौजूद थे।