सरबजीत कौर की वतन वापसी टली:पाकिस्तान ने शुरू की वीजा अवधि बढ़ाने की तैयारी; पाकिस्तान में नूर हुसैन बनकर मुस्लिम से निकाह किया

भारत से एसजीपीसी जत्थे के साथ पाकिस्तान गई कपूरथला की सरबजीत कौर की भारत वापसी फिलहाल टल गई है। पाकिस्तान सरकार ने उसे भारत भेजने के बजाय उसकी वीजा अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद सरबजीत कौर ने अपना नाम नूर फातिमा हुसैन रख लिया है। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तलाल चौधरी ने सरबजीत को देश निकाला न देने और वीजा बढ़ाने की अपील को मंजूरी दे दी है। वहीं, लाहौर की एक अदालत में मामला विचाराधीन होने के कारण उसकी तत्काल भारत वापसी पर रोक लगी हुई है। क्या है सरबजीत कौर का पूरा मामला, सिलसिलेवार पढ़िए— 1. नवंबर में गई थी पाकिस्तान सरबजीत कौर 4 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 1923 श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ अमृतसर से अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गई थी। यह जत्था 10 दिन तक पाकिस्तान में रहा और 13 नवंबर को भारत लौट आया।हालांकि, 1923 की जगह केवल 1922 श्रद्धालु ही वापस पहुंचे। जांच में सामने आया कि कपूरथला की रहने वाली सरबजीत कौर भारत नहीं लौटी। उसका नाम न तो पाकिस्तान के एग्जिट रिकॉर्ड में मिला और न ही भारत के एंट्री रिकॉर्ड में दर्ज था। 2.निकाहनामा और वीडियो वायरल हुआ सरबजीत की तलाश के दौरान अचानक उर्दू में लिखा उसका निकाहनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दावा किया गया कि उसने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया है और शेखूपुरा के नूर हुसैन नामक युवक से निकाह किया है।इसके बाद 15 नवंबर को उसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह मौलवी से कहती दिखी कि वह मुस्लिम बनना चाहती है। वीडियो में उसने कहा कि वह नासिर से प्यार करती है और उसे पिछले 9 साल से जानती है। सरबजीत ने यह भी दावा किया कि उसका पहले ही तलाक हो चुका है। 3.पाक इमिग्रेशन फॉर्म में अधूरी जानकारी निकाह के बाद जब सरबजीत के वीजा दस्तावेजों की जांच की गई, तो सामने आया कि उसने पाकिस्तानी इमिग्रेशन फॉर्म में कई अहम जानकारियां नहीं भरी थीं।फॉर्म में उसकी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर जैसी जरूरी जानकारी दर्ज नहीं थी, जिससे पाकिस्तान में उसे ट्रेस करना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा है कि निकाह के बाद वह नासिर के साथ छिपकर रह रही थी। निकाह के बाद पति संग हुई फरार पाकिस्तान में पहुंचकर सरबजीत कौर ने निकाह कर लिया था। इसके बाद वह अपने घर से गायब हो गए थे। कई दिनों तक पुलिस उनकी तलाश में लगी रही। चार जनवरी को सरबजीत और उसके पति नासिर हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी पुलिस कस्टडी के दौरान की फोटो भी सामने आई थी। इसी बीच ​​​​​​पता चला था कि ​सरबजीत और नासिर हुसैन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान की पुलिस और अधिकारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। इस मामले में नवंबर में ही लाहौर हाईकोर्ट के जज फारुख हैदर ने फैसला दिया था कि अगर शादी और धर्म परिवर्तन सरबजीत की मर्जी से हुआ तो अधिकारी उन्हें परेशान न करें। सरबजीत कौर पर 10 से ज्यादा केस सरबजीत कौर भारत पंजाब कपूरथला जिले के गांव अमानीपुर की रहने वाली हैं। ये गांव पोस्ट आफिस टिब्बा का हिस्सा है और थाना तलवंडी चौधरियां के अंडर आता है। गांव के लोगों का कहना था कि महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है। उसके दो बेटे हैं। इनके खिलाफ भी सुल्तानपुर लोधी में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें वेश्यावृत्ति का भी केस शामिल है। गांव अमानीपुर के अंदर सरबजीत की आलीशान कोठी है। उसका लोगों से ज्यादा मिलना जुलना नहीं था। सरबजीत के विवादों के कारण लोगों का उसके घर ज्यादा आना-जाना नहीं है।