फूलों-रोशनी से सजा मंदिर, भजनों से गूंजा बावा जी का दरबार

भास्कर न्यूज | अमृतसर बावा लाल दयाल जी महाराज का 671वां जन्मोत्सव मंगलवार को कर्मों ड्योढ़ी गद्दी बावा लाल दयाल में मनाया गया। मंदिर के महंत अनंत दास और संगत के सहयोग से मनाए जयंती महोत्सव दौरान हजारों की संख्या में संगत माथा टेकने पहुंची। सुबह 10 बजे महंत अनंत दास महाराज की ओर से पंडितों के साथ मंत्रोच्चारण करते बावा लाल दयाल जी का दुग्ध से स्नान करवाया। इसी दौरान सारे मंदिर को फूलों से सजाया। वहीं मंदिर में माथा टेकने के लिए संगत सुबह से ही लाइनों में लगनी शुरू हो गई थी। वहीं सभा सोसायटियों और बावा के सेवकों द्वारा संगत के लिए लंगर समेत खाने-पीने के स्टाल लगाए। सुबह से रात 12 बजे तक चले महोत्सव दौरान शहर के कई नेता भी बावा का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जबकि शहर की भजन मंडलियों द्वारा साढ़े 10 से लेकर रात तक बावा लाल दयाल जी का गुणगान किया। मंदिर के आस-पास के सारे इलाके को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इसी दौरान सारा लंगर भंडारा चलता रहा। इस मौके पर बावा के कई भक्त मौजूद रहे।