श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल हनुमान मंदिर में महिलाओं ने किया हरिनाम संकीर्तन
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
अमृतसर| श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार को बावा लाल दयाल जी की जन्मोत्सव मनाया। मंदिर के चेयरमैन दविंदर भनोट और प्रधान पवन कुमार की अध्यक्षता में मनाए जन्मोत्सव दौरान सुबह 8 से 10 बजे तक हवन यज्ञ किया। जिसमें पंडित राकेश कुमार ने मंत्रोच्चारण करके बावा जी की प्रतिमा को दुग्ध स्नान कराए। इसके बाद पंडितों ने नवग्रह पूजन करके यज्ञशाला की पवित्र अग्नि में आहुतियां डलवाई। मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने मिलकर बावा जी का सुंदर शृंगार किया। 11 से 1 बजे तक मंदिर की महिला भजन मंडली ने संकीर्तन किया। जिसमें ‘बावा लाल जी तेरे दर तेरे भक्ता ने डेरे लाए ने’ समेत कई भजन गाए। इसी दौरान नारी शक्ति संकीर्तन मंडली की ओर से मंदिर कमेटी को जमीन खरीदने को 21 हजार रुपए की राशि दान दी। इसी दौरान मंदिर कमेटी ने सभी महिलाओं को सिरोपे डालकर सम्मानित किया। मंदिर कमेटी ने बावा जी की आरती उतारकर उन्हें फलों और मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद बांटा। बाद दोपहर कमेटी ने संगत के सहयोग से कड़ी चावल का लंगर लगाया जो रात तक चलता रहा। इस मौके पर रमेश कुमार, सुरिंदर कुमार, पलविंदर कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार, सुभाष चंद्र, पंडित राकेश कुमार, रोहित भनोट समेत कई भक्त मौजूद रहे।



