जीएनडीयू में बायोइमेजिंग तकनीकों पर कार्यशाला

अमृतसर| जीएनडीयू के बॉटनिकल एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा सेंटर फॉर बेसिक एंड ट्रांसलेशनल रिसर्च इन हेल्थ साइंसेज (आरयूएसए 2.0) के अंतर्गत बायोइमेजिंग तकनीकों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ व्याख्यान डॉ. निहित सैगल तथा डॉ. प्रीति गर्ग द्वारा दिए गए। उन्होंने फ्लोरेसेंस, कॉन्फोकल माइक्रोस्कोपी एवं बायोइमेजिंग तकनीकों तथा इनके बेसिक और ट्रांसलेशनल रिसर्च में उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. करमजीत सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला का संयोजन प्रो. (डॉ.) सतविंदरजीत कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. एमएस भट्टी, प्रो. जतिंदर कौर, डॉ. नितिका कपूर, डॉ. मयंक धर द्विवेदी तथा अमन वालिया भी उपस्थित रहे।