बरनाला में घरेलू कलह में युवक ने दी जान:पत्नी से होता था विवाद, दो दिन पहले चली गई मायके, पुलिस ने दर्ज किया केस

पंजाब के बरनाला जिले के अंतर्गत आते थाना रूड़ेके कलां के एक गांव में घरेलू विवाद के चलते एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गुरलाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता (जो स्वयं पुलिस विभाग में एसएचओ हैं) के बयान के आधार पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरलाल सिंह और संदीप कौर की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। मृतक के पिता तेजा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू संदीप कौर के कथित तौर पर अन्य व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा रहता था, जिससे गुरलाल सिंह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संदीप कौर बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। उसी रात गुरलाल सिंह बिना बताए घर से निकला और वापस नहीं आया। परिजनों ने तलाश की तो शव गांव के पास एक बरगद के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना रूड़ेके कलां की पुलिस ने आरोपी पत्नी संदीप कौर के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।