बरनाला के युवक ने ऑस्ट्रेलिया में की आत्महत्या:पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप, मामला दर्ज

पंजाब के बरनाला जिले के एक युवक द्वारा ऑस्ट्रेलिया में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने युवक की पत्नी और उसके ससुराल पक्ष पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने लगाया उकसाने का आरोप: मृतक सरबजीत सिंह के पिता रणजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सरबजीत ऑस्ट्रेलिया में रहता था, जहाँ उसने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पिता का आरोप है कि सरबजीत की पत्नी सुखजीत कौर और उसके परिवार के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। ससुराल पक्ष के 5 सदस्यों पर मामला: रणजीत सिंह ने अपनी शिकायत में पत्नी सुखजीत कौर के अलावा सास इंदरजीत कौर, पत्नी की बहन प्रदीप कौर, भाई जश्दीप सिंह और ताया बूटा सिंह (सभी निवासी धूरकोट) को नामजद किया है। उन्होंने इन सभी पर सरबजीत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पत्नी व अन्य पर केस थाना महलकलां के एसएचओ सरबजीत सिंह ने पुष्टि की है कि पीड़ित पिता के बयान के आधार पर आरोपी पत्नी सुखजीत कौर और अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के असल कारणों और प्रताड़ना के दावों की पुष्टि की जा सके।