बरनाला में अकाली दल का AAP के खिलाफ प्रदर्शन:पूर्व मंत्री आतिशी के बयान का विरोध; केजरीवाल से कार्रवाई का आग्रह

पंजाब के बरनाला में शिरोमणि अकाली दल ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी द्वारा गुरु तेग बहादुर के खिलाफ कथित तौर पर गलत भाषा के इस्तेमाल के विरोध में डीसी कार्यालय के सामने किया गया। अकाली दल ने आतिशी और आम आदमी पार्टी पर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य बलदेव सिंह चूघां ने दिल्ली और पंजाब सरकारों से आतिशी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी बयानबाजी जारी रही, तो इंदिरा गांधी जैसा हश्र हो सकता है। गुरु तेग बहादुर महाराज के बारे अपशब्द कहे चूघां ने कहा कि दिल्ली की मंत्री आतिशी ने गुरु तेग बहादुर महाराज के बारे में गलत शब्द कहे हैं, जिसके कारण शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल जिला मुख्यालयों पर धरने दे रहे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया और आरोप लगाया कि ये लोग समय-समय पर सिख कौम की परीक्षा लेते हैं और सिख उसूलों पर हमला करते हैं। बोले- सिख कौम बदला लेना भी जानती है उन्होंने इंदिरा गांधी और जनरल वैद्य के हश्र का जिक्र करते हुए चेतावनी दी, कि जो लोग धर्म से टकराते हैं, उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ता है। जत्थेदार चूघां ने जोर देकर कहा कि सिख कौम बदला लेना भी जानती है और ऐसे लोगों के साथ भी यही होगा। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के अन्य नेताओं, जिनमें यादविंदर सिंह बिट्टू दीवाना, सतनाम सिंह राही और बेअंत कौर ने भी दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।