बरनाला में नशा तस्कर के मकान पर चला बुलडोजर:अवैध निर्माण किया था, आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज, जेल में बंद है

पंजाब के बरनाला जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां शनिवार सुबह भदौड़ गांव के लिंक रोड पर एक अवैध मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया। यह मकान गुरसाहिब नामक व्यक्ति का था, जो वर्तमान में जेल में बंद है। गुरसाहिब पर नशा तस्करी और लूटपाट के कई गंभीर मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि यह मकान अवैध रूप से बनाया गया था। पुलिस ने अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर इसे जमींदोज किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस स्टेशन भदौड़ के प्रभारी इंस्पेक्टर हरसिमरनजीत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी नशा तस्करों और अवैध कब्जों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी। एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने चेतावनी दी कि नशा तस्करी करने वाले या तो यह धंधा छोड़ दें या जिला छोड़ दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।