फेमस पंजाबी सिंगर की हत्या की साजिश का पर्दाफाश:सरपंच समेत 3 गिरफ्तार; 'सणे सरपंच सारा पिंड कुट दूं' सॉन्ग से गुस्साए
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
फेमस पंजाबी सिंगर गुलाब सिद्धू की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मौजूदा सरपंच समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरपंच सिंगर गुलाब सिद्धू के गाने 'तेरे पिच्छे मुगलां दे किले लुट लूं, सणे सरपंच सारा पिंड कुट दूं' से नाराज था। आरोपी सरपंच ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर सिंगर को धमकी भी दी थी और कहा था कि वह कहीं मिल जाए तो वह बताएगा कि सरपंच को कैसे पीटते हैं। पुलिस ने आरोपी सरपंच बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा को 3 साथियों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि ये किसी मैरिज फंक्शन में गुलाब सिद्धू को लाइव परफॉर्मेंस के वक्त टारगेट करने वाले थे। साजिश रच रहे थे, पुलिस ने अरेस्ट किया बरनाला के SSP मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव कोटदुना का सरपंच बलजिंदर उर्फ किंदा अपने 2 साथियों बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर और गुरविंदर उर्फ गिल के साथ कहीं बैठकर साजिश रच रहा है। इसके बाद सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और पुलिस थाना-2 की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी में गुलाब सिद्धू पर हमले के लिए हथियार मिले पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतूस, एक डमी पिस्टल, मोबाइल फोन, लाठी और स्विफ्ट कार बरामद हुई। ये सारे हथियार आरोपियों ने गुलाब सिद्धू पर हमले के लिए इकट्ठे किए थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह सिंगर को टारगेट करने वाले थे। इसके लिए ही प्लानिंग कर रहे थे। कत्ल कर दबदबा बनाना था, फिरौती वसूलने की भी थी प्लानिंग SSP सरफराज ने बताया कि आरोपी सरपंच ने इसके पीछे गुलाब सिद्धू के गाने को वजह बताया है। हालांकि जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने माना कि वह अपना दबदबा कायम करना चाहते थे। गुलाब सिद्धू नामी सिंगर है, उस पर सरपंचों के खिलाफ गाने को लेकर हमला करने के बाद उन्हें उनका डर और दबदबा बढ़ने के साथ मशहूरी मिलने की उम्मीद थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी मशहूर हस्तियों और बिजनेसमैन से फिरौती वसूलने की प्लानिंग कर रखी थी। सरपंच समेत तीनों आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के SSP ने बताया कि तीनों ही आरोपी क्रिमिनल बैकग्राउंड के निकले। आरोपी बलजिंदर सिंह उर्फ किंदा पर बरनाला, बठिंडा और संगरूर जिलों में लूटपाट, इरादा-ए-कत्ल, चोरी और डकैती की योजना सहित 12 मामले दर्ज हैं। वहीं, आरोपी गुरविंदर पर आर्म्स एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। आरोपी बलविंदर उर्फ बिंदर पर भी लूटपाट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी सरपंच ने वीडियो जारी कर दी थी धमकी गुलाब सिद्धू को लेकर आरोपी सरपंच बलजिंदर किंदा ने धमकी भरा वीडियो जारी किय था। जिसमें उसने गुलाब सिद्धू का विवादित गाना सुनाया था। इसके बाद सरपंच ने धमकी देते हुए कहा था- मैं सभी सरपंचों को विनती करता हूं कि मेरा साथ दोगे या नहीं। लेकिन मुझे इस बात का बहुत गुस्सा है। मैं मौजूदा सरपंच हूं। गुलाब सिद्धू ने गाना गया, बढ़िया गाता है। गाने गाता रहे। मैं गुलाब सिद्धू को कहता हूं कि मुझे तू मिल तो सही, मैं उसे बताऊंगा कि सरपंचों को कैसे पीटते हैं। जिस दिन मिल गया, उसी दिन पता लग जाएगा। उसने सारे सरपंचों को कहा है, मुझसे तो ये चीज बर्दाश्त नहीं हो रही। गाने पर माफी मांग चुके सिंगर गुलाब सिद्धू गुलाब सिद्धू का सरपंच वाला गाना पिछले साल 2025 में गाया था। हालांकि तभी सरपंचों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। जिसके बाद गुलाब सिद्धू ने वीडियो जारी करने के साथ सरपंचों से मिलकर भी माफी मांगी थी। गुलाब सिद्धू ने कहा था- अगर मेरे गाने के किसी शब्द से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद सिर्फ संगीत के जरिए समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं। मैं आगे से लाइव शो में इस गाने के विवादित बोल नहीं गाऊंगा, और जल्द ही गाने के उन हिस्सों को हटा या संशोधित किया जाएगा।



