बठिंडा में खंडहर में मिला वृद्ध का शव:मानसिक रूप से परेशान, टहलते हुए पहुंचा, ठंड लगने से मौत होने की आशंका

बठिंडा में ठंडी सड़क पर स्थित नाच घर के पीछे एक खाली पड़े खंडहर क्वार्टर में एक वृद्ध का शव मिला है। इस संबंध में सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा संस्था की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। टीम के सदस्य संदीप सिंह गिल ने मौके पर पाया कि खंडहर में एक वृद्ध का शव पड़ा था। शव के पास कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। सहारा टीम ने तुरंत थाना कैनाल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। परिजन बोले- मानसिक रूप से परेशान था मृतक प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हुआ कि वृद्ध की मृत्यु ठंड में पड़े रहने के कारण हुई है। पुलिस कार्रवाई के बाद, सहारा टीम ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। थाना कैनाल के एसएचओ हरजोत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र रामपाल (60 वर्ष) निवासी मुलतानिया रोड, बठिंडा के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, रमेश कुमार मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे, और वह टहलते हुए खंडर में पहुंच गया। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई पूरी कर शव परिवार को सौंप दिया है।