बठिंडा में किसान यूनियन ने किया डीसी ऑफिस का घेराव:दो साथियों की रिहाई की मांग; अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने की घोषणा

पंजाब के बठिंडा में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा ने मिनी सेक्रेटेरिएट स्थित डीसी कार्यालय के गेट का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन दो किसान साथियों की रिहाई और अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकाल तक जारी रखने की घोषणा की गई है। स्कूल के बाहर दे रहे थे धरना भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा के जिला प्रेसिडेंट शिंगारा सिंह मान ने बताया कि यह विरोध 12 जनवरी से चल रहा है। उनके दो साथी, शगनदीप सिंह (पुत्र सुखदेव सिंह गांव जीओद) और बलदेव सिंह (पुत्र मिट्ठू सिंह गांव चाओके), पिछले साल 5 अप्रैल को गांव चौके में आदर्श स्कूल के बाहर हुए धरने के मामले में जेल में बंद हैं। इन पर लंबे समय से मामले चल रहे हैं। कोर्ट में जमानत याचिका दायर शिंगारा सिंह मान ने बताया कि शगनदीप सिंह की मां गुरमेल कौर का निधन हो चुका है। यूनियन ने शगनदीप सिंह के लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है, क्योंकि उनका आरोप है कि प्रशासन उन्हें जमानत नहीं लेने दे रहा है। बठिंडा कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। यूनियन ने बताया कि 10 जनवरी को शगनदीप सिंह की मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार अभी तक नहीं किया गया है और उनका शव घर पर ही रखा है। आवाज दबाना चाहती है सरकार यूनियन का कहना है कि सरकारें और प्रशासन अपने हक के लिए लड़ने वालों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं और उनकी आवाज दबाना चाहते हैं। उनका आरोप है कि पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं और लोगों के हक में बोलने, लिखने या गाने वालों को चुप कराया जा रहा है, इसीलिए उनके नेताओं को जेल में बंद किया जा रहा है। यूनियन ने स्पष्ट किया कि यह विरोध अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।