बठिंडा में ज्वैलर की दुकान में लाखों की चोरी:सुरक्षा पर सवाल, दुकानदारों ने लगाए 'यह दुकान बिकाऊ' के पोस्टर
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
पंजाब के बठिंडा जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहाँ के प्रताप नगर इलाके में बुधवार तड़के एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाते हुए करीब 15 से 20 नकाबपोश चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अपनी दुकानों के बाहर 'यह दुकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगा दिए और जमकर प्रदर्शन किया। 5 ताले तोड़कर 45 लाख की लूट पीड़ित ज्वैलर पारस ने बताया कि उनकी दुकान प्रताप नगर की गली नंबर 5 के पास स्थित है। बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर दुकान में चोरी होने की सूचना दी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के 5 ताले टूटे हुए थे। पारस के मुताबिक, 15-20 अज्ञात बदमाशों ने दुकान में रखा करीब 45 लाख रुपए का सोना-चांदी और नकदी पूरी तरह साफ कर दी। "कानून-व्यवस्था का नामोनिशान नहीं" वारदात के बाद गुस्साए दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। दुकानदारों का कहना है कि वे अब यहाँ खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कहा: "जब शहर के बीचों-बीच 15-20 लोग आकर लूटपाट कर सकते हैं, तो आम आदमी कहाँ सुरक्षित है? पास में ही विधायक का आवास है, लेकिन किसी ने हमारा हाल तक नहीं पूछा। मजबूरन हमें अपनी दुकानों पर 'बिकाऊ है' के पोस्टर लगाने पड़ रहे हैं।" पुलिस का आश्वासन और जांच घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी दुकानदारों को शांत करने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन व्यापारियों में डर और नाराजगी अब भी बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते, उनका विरोध जारी रहेगा।



