बठिंडा में चलती ट्रेन से गिरी हरियाणा की छात्रा:घर से बिना बताए निकली, अबोहर जा रही, रेल के दरवाजे के पास खड़ी थी
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
बठिंडा में एक नाबालिग लड़की चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे स्थानीय लोगों और नौजवान वेलफेयर सोसाइटी की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद घायल लड़की रेलवे लाइनों के सहारे लगभग आधा किलोमीटर चलकर उड़िया कॉलोनी स्थित एक घर में पहुंची। आसपास के लोगों ने उसे देखा और नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि उन्हें देर रात उड़िया कॉलोनी से एक नाबालिग लड़की के घायल होने की सूचना मिली थी। लड़की की पहचान 15 वर्षीय आरती पुत्री धर्मपाल निवासी सिरसा, हरियाणा के रूप में हुई है। 10वीं की परीक्षा में फेल हुई छात्रा दसवीं कक्षा की छात्रा आरती ने बताया कि वह अपनी दसवीं की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गई थी। घर में अशांति के कारण वह अपने माता-पिता को बिना बताए घर से निकली थी और ट्रेन से यात्रा कर रही थी। आरती बठिंडा से अबोहर जाने वाली ट्रेन में सवार थी। बठिंडा की उड़िया कॉलोनी से आगे रेलवे स्टेशन पर वह चलती ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ी थी। तभी अचानक तेज हवा के झोंके से वह ट्रेन से नीचे गिर गई। रेलवे लाइन पर पड़ी रही, होश आने पर चिल्लाई गिरने के बाद वह काफी देर तक रेलवे लाइन के पास पड़ी रही। होश आने पर वह लाइनों के सहारे चलने लगी और मदद के लिए चिल्लाने लगी। उड़िया कॉलोनी के पास एक घर की रोशनी देखकर वह उस घर में पहुंच गई। यूथ वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरती को बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसके माथे और हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।



