बठिंडा पुलिस ने पकड़ी 415 पेटी अवैध शराब:गुजरात और राजस्थान में की जानी थी सप्लाई, तीन आरोपी गिरफ्तार- चार फरार

बठिंडा पुलिस, नंदगढ़ पुलिस और बठिंडा एक्साइज टीम ने एक संयुक्त अभियान में शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में राजस्थान नंबर के एक ट्रक से 415 पेटी शराब बरामद की गई, जिनमें करीब 4980 बोतलें थीं। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हरविंदर सिंह सरां ने बताया कि नंदगढ़ थाने को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में अवैध शराब, गुजरात और राजस्थान के सूखे इलाकों में ले जाकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं और आबकारी शुल्क की चोरी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर नंदगढ़ इलाके के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक बड़े ट्रक को रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक के तीन पहिए लोहे के तारों से लिपटे हुए थे। जब इन पहियों को खोला गया, तो उनके अंदर शराब की पेटियां छिपाई गई थीं। टायर और पाइप में छिपाई थी शराब ट्रक से कुल 415 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग और ऑल सीजन ब्रांड की शराब शामिल थी। चालक ने शराब की पेटियों को पाइपों में छिपा रखा था। पुलिस ने इस मामले में कुल सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरप्रीत सिंह निवासी फुलेवाला, जिला मोगा, सुरेश कुमार निवासी डाटा, जिला जालोर, राजस्थान और हनुमान राम निवासी बुड्ढा, जिला जालोर, राजस्थान शामिल हैं। अन्य फरार आरोपियों की पहचान धर्मपाल शर्मा निवासी अहमदगढ़, जसकरण सिंह निवासी मानके, गुरबिंदर सिंह निवासी तख्तपुरा और जस्सा सिंह निवासी कालेके के रूप में हुई है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।