बठिंडा में नशा तस्कर की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी सील:40 किलो हेरोइन के साथ हुआ था गिरफ्तार, लग्जरी कारों को लिया कब्जे में
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
बठिंडा जिले में पुलिस ने 40 किलोग्राम हेरोइन तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक 3 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। इस मामले में मुख्य आरोपी ड्रग तस्कर लखवीर सिंह उर्फ लक्खा शामिल है, जो लग्जरी गाड़ियों का शौकीन बताया गया है। डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई 2025 को बठिंडा पुलिस स्टेशन, थाना कोतवाली में एक मामला दर्ज किया गया था। इसी दौरान घनी आबादी वाले इलाके से ड्रग तस्कर लखवीर सिंह उर्फ लक्खा को 40 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। कई गाड़ियों को किया जब्त इस बड़ी जब्ती के बाद बठिंडा पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी और ड्रग के धंधे से बनाई गई संपत्तियों पर भी काम कर रही थी। जब्त की गई संपत्तियों में लक्खा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली छह लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें दो फॉरच्यूनर, एक एंडेवर, एक मर्सिडीज, एक बलेनो और एक महिंद्रा जीप शामिल हैं। बठिंडा में भी संपत्तियां जब्त की गई इसके अलावा, मलोट और बठिंडा में भी संपत्तियां जब्त की गई हैं।पुलिस ने इन संपत्तियों को जब्त करने के लिए संबंधित प्राधिकरणों को मामले भेजकर अनुमति प्राप्त की इस मामले में अब तक छह नौजवानों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में जुटी पुलिस केंद्र की कई एजेंसियों ने भी ड्रग तस्करों से पूछताछ की थी। बठिंडा पुलिस की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन ड्रग तस्करों ने ड्रग डीलिंग से अर्जित संपत्ति अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के नाम पर तो दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस इस मामले की लगातार गहराई से जांच कर रही है।



