बठिंडा में टिपर से टकराई PRTC की बस:कोहरे के कारण हुआ हादसा, कैंटर से भिड़ी दूसरी बस, आठ यात्री हुए घायल

बठिंडा में चंडीगढ़ हाईवे पर गांव मैसरखाना के पास घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक पीआरटीसी (PRTC) बस एक टिपर से टकरा गई, जिससे बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब बठिंडा से मौर मंडी होते हुए चंडीगढ़ जा रही एक पीआरटीसी की बस सड़क पार कर रहे एक टिपर से टकरा गई। डीएसपी हरविंदर सिंह सरां ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। कैंटर को बस ने मारी टक्कर डीएसपी ने बताया कि पीआरटीसी बस के पीछे गैस से भरा एक कैंटर भी चल रहा था। इस कैंटर को भी एक अन्य बस ने टक्कर मार दी, जिसमें यात्री सवार थे। इस हादसे में कुल आठ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। घायलों में से चार यात्रियों को मौर मंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य चार को बठिंडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स और एक निजी संस्था ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। यहां देखें फोटो...