बठिंडा में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़:पैर में लगी गोली, व्यापारी से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती, पिस्तौल और बाइक बरामद
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
बठिंडा जिले के कटार सिंह वाला गांव में पुलिस और एक अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से अपराधी गुरसेवक सिंह घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है।गुरसेवक सिंह पर मोहाली के एक इमिग्रेशन व्यवसायी बेअंत सिंह से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोप है। फिरौती न देने पर उसने बेअंत सिंह को धमकाया था। बठिंडा की एसएसपी ज्योति यादव बैंस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित कीं। जांच में पता चला कि आरोपी गुरसेवक सिंह तलवंडी साबो के माही नांगल गांव का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली पुलिस टीमें गुरसेवक का पीछा कर रही थीं। आज सुबह जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो गुरसेवक के पैर में लगी। आरोपी घटना के समय मोटरसाइकिल पर था।



