मुक्तसर में AAP ने घेरा सुखबीर बादल का आवास:दिल्ली की पूर्व CM आतिशी की वायरल वीडियो को लेकर प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की कथित रूप से एडिट वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को मुक्तसर के गांव लंबी में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व मुक्तसर के विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ ने की। इस दौरान सुखबीर बादल अपने घर पर मौजूद नहीं थे। विधायक काका बराड़ ने कहा कि दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुखबीर बादल ने राजनीतिक लाभ उठाने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से आतिशी की वीडियो एडिट करवाई और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। ऐसा करके सुखबीर बादल ने न केवल सियासी मर्यादाओं को तोड़ा है, बल्कि गुरुओं का भी अपमान किया है। लापता पावन स्वरूपों के केस से ध्यान भटकाने की कोशिश विधायक काका बराड़ ने आरोप लगाया कि 328 स्वरूपों के मामले से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही आतिशी की वीडियो का मुद्दा उछाला गया है। साथ ही विधायक ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा समेत अन्य विपक्षी नेताओं की भूमिका भी संदिग्ध है। धरने के दौरान जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन नरेंद्र काउनी सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। माघी मेले की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे भगवंत मान व केजरीवाल विधायक काका बराड़ ने बताया कि माघी मेले पर 14 जनवरी को मुक्तसर में आम आदमी पार्टी द्वारा राजनीतिक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इसमें 328 स्वरूपों के मामले को गंभीरता से उठाया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले की पूरी सच्चाई सामने लाकर ही दम लिया जाएगा।



