CM मान से हो बहिबल कलां गोलीकांड में जवाब-तलब:फरीदकोट के पीड़ित परिवार ने अकाल तख्त साहिब से की अपील
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
पंजाब के फरीदकोट में साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले से जुड़े बहिबल कलां गोलीकांड पीड़ित परिवार के सदस्य और इंसाफ मोर्चा के नेता सुखराज सिंह नियामीवाला ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील की है कि वे बेअदबी व गोलीकांड मामले में भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से जवाब तलब करें। सुखराज सिंह ने कहा कि जिस तरह अन्य मामलों को लेकर मुख्यमंत्री को श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में तलब किया गया है, उसी तरह सिख संगत की भावनाओं से जुड़े बेअदबी व गोलीकांड मामलों की अधूरी जांच पर भी मुख्यमंत्री से जवाब लिया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को उनके कुछ बयानों को लेकर जवाब देने के लिए 15 जनवरी को सचिवालय में तलब किया हुआ है। मुख्यमंत्री की पेशी से पहले सुखराज सिंह नियमीवाला ने एक सिख होने के नाते जत्थेदार से यह मांग रखी है कि 2015 की इन घटनाओं पर भी सख्त रुख अपनाया जाए। पीड़ित को नहीं मिला इंसाफ सुखराज सिंह नियमीवाला ने कहा कि बरगाड़ी बेअदबी कांड और उससे जुड़ी बहिबलकलां व कोटकपूरा गोलीकांड की घटनाएं सिख इतिहास के बेहद संवेदनशील और दुखद अध्याय हैं। इन घटनाओं को हुए 10 साल से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन आज तक पीड़ित परिवारों को पूरा इंसाफ नहीं मिल पाया है। सुखराज ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर राज्य में दो बार सरकारें बदलीं, लेकिन जांच अभी भी अधूरी है और दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है।उन्होंने कहा कि सिख संगत की भावनाएं इन मामलों से गहराई से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में अगर मुख्यमंत्री को अन्य विषयों पर जवाब देने के लिए तलब किया जा सकता है, तो बेअदबी व गोलीकांड मामलों की लंबित जांच पर भी उनसे जवाब तलब किया जाना चाहिए। सुखराज ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील की कि वह इन मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट और कड़े आदेश जारी करे, ताकि पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिल सके और संगत का भरोसा बहाल हो।



