फरीदकोट जेल से मिले 12 मोबाइल फोन:प्रशासन की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन, बंदियों ने छिपाकर रखे, 12 हवालातियों पर केस

पंजाब में फरीदकोट की केंद्रीय मॉडर्न जेल में पिछले दो दिनों के दौरान 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने 10 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पहले मामले में जेल के सहायक अधीक्षक वीरपाल सिंह ने पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि, जेल कर्मचारियों द्वारा ब्लॉक नंबर तीन की बैरक नंबर 3 और 4 की अचानक तलाशी ली गई। 2 मोबाइल लावारिश हालत में मिले इस दौरान यहां बंद हवालातियों फरीदकोट के गांव हरीनौ निवासी पवनदीप सिंह, गुरदासपुर निवासी पीटर मसीह, अबोहर के प्रीत सिंह, फाजिल्का के कमल सिंह,गुरदासपुर के लियारा मसीह और फाजिल्का के शिवा से एक-एक, जबकि 2 मोबाइल फोन लावारिस हालत में बरामद किए गए। इसी तरह दूसरे मामले में सहायक अधीक्षक कमलजीत सिंह ने शिकायत में बताया कि जेल कर्मचारियों द्वारा विभिन्न बैरकों की तलाशी के दौरान 4 हवालातियों मोगा के गांव भलूर निवासी बबलजीत सिंह, राजस्थान के गंगानगर निवासी त्रिलोक सिंह, राजस्थान के ही बीकानेर निवासी पवन कुमार और फिरोजपुर निवासी दलेर सिंह से कुल 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। नामजद हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस-डीएसपी डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की दोनों शिकायतों पर पुलिस ने 10 नामजद हवालातियों समेत अज्ञात के खिलाफ जेल एक्ट के तहत 2 केस दर्ज कर लिए है। सभी नामजद हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी कि उन्हें ये मोबाइल फोन जेल के अंदर किस तरह उपलब्ध हुए। यदि जांच के दौरान किसी जेल अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता सामने आती है तो उसे भी केस में नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा।