फरीदकोट जेल में सर्च के दौरान 8 मोबाइल बरामद:हवालातियों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत केस, पहले मिले थे 12 फोन
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
पंजाब में फरीदकोट जिले की केंद्रीय माडर्न जेल में बंद कैदियों और हवालातियों से मोबाइल फोन बरामद होने का सिलसिला जारी है। जेल प्रशासन ने एक बार फिर सर्च ऑपरेशन के दौरान आठ मोबाइल फोन बरामद किए हैं, और इस मामले में थाना सिटी पुलिस को शिकायत भेज कर 8 हवालातियों के खिलाफ जेल एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस को भेजी शिकायत में जेल के सहायक अधीक्षक कमलजीत सिंह ने बताया कि जेल अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर जेल प्रशासन की टीमों द्वारा विभिन्न बैरकों की सर्च की गई तो इस दौरान जेल में बंद 8 हवालातियों से मोबाइल बरामद किया गया। 8 कैदियों से मोबाइल बरामद कमलजीत सिंह ने बताया कि फिरोजपुर के चंद सिंह,श्री अमृतसर का हरविंदर सिंह, मोगा का रहने वाला गुरप्रीत सिंह, श्री अमृतसर साहिब का अमृतपाल सिंह, श्री अमृतसर साहिब के गगनदीप सिंह; तरनतारन का गुरभेज सिंह उर्फ भेजा,श्री अमृतसर साहिब का महिकदीप सिंह और होशियारपुर का महिंदरपाल सिंह से एक-एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पहले भी बरामद हो चुके हैं मोबाइल इस शिकायत के आधार पर थाना सिटी पुलिस ने इन आठ हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि फरीदकोट जेल से लगातार मोबाइल फोन बरामद हो रहे है। कुछ दिन पहले भी जेल प्रशासन ने सर्च के दौरान 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी पुलिस इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि अब नामजद किए गए हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि इन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने में किसी जेल अधिकारी या कर्मचारी का नाम सामने आया तो उसे भी केस में नामजद करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा।



