फरीदकोट में धरना दे रहे लोगों-राहगीरों में चली कुर्सियां:डंडा लेकर दौड़े, मोबाइल टॉवर के विरोध में प्रदर्शन, युवकों से हुई कहासुनी

फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में जैतो रोड स्थित रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाए जाने के विरोध में मोहल्ला निवासियों द्वारा मुख्य सड़क पर धरना दिया जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों की धरनाकारियों के साथ कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। झगड़े के दौरान वहां रखी कुर्सियां भी चलाई गईं। सूचना मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर चमकौर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। टावर लगाने के विरोध में दिया जा रहा था धरना जानकारी के अनुसार जैतो रोड पर एक व्यक्ति द्वारा अपनी निजी जगह पर मोबाइल टावर लगाने की तैयारी की जा रही थी, जिस पर मोहल्ला निवासियों ने आपत्ति जताई। इस संबंध में उन्होंने डिप्टी कमिश्नर, नगर कौंसिल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायतें भी दी थीं। इसके बावजूद जब टावर का सारा सामान मौके पर पहुंचा तो मोहल्ला निवासियों ने मुख्य सड़क पर धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान जब कुछ लोग वहां से गुजरने की कोशिश कर रहे थे तो उनकी धरनाकारियों के साथ तकरार हो गई। बाद में उन्होंने कुछ अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। धरने के दौरान कुछ युवकों द्वारा की गई गुंडागर्दी - पूर्व पार्षद इस मामले में पूर्व पार्षद जसपाल सिंह ने कहा कि बिना अनुमति के इस स्थान पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा था, जिसकी शिकायत वे पहले ही डिप्टी कमिश्नर और नगर कौंसिल सहित अन्य अधिकारियों को कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धरने के दौरान कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी की गई। उन्होंने मांग की कि इस स्थान पर मोबाइल टावर न लगाया जाए और हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यहां देखें फोटो....