फरीदकोट में वाहनों से तेल चुराने वाला गिरफ्तार:4 ड्रम और मोटर बरामद, ढाबे में काम करता था; आरोपी बिहार का रहने वाला
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
फरीदकोट जिले की थाना बाजाखाना पुलिस ने वाहनों से तेल चोरी कर उसे आगे बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव वाड़ा भाईका के ढाबे पर कार्यरत बिहार के पूर्णिया जिले के गांव आमना निवासी मोहम्मद अकबर आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से तेल से भरे चार बड़े ड्रम, एक 20 लीटर की कैनी,19 खाली ड्रम, 2 खाली कैनियां व एक मोटर बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ढाबे पर काम करने के दौरान वहां आने वाले वाहनों से तेल चोरी करता था और उसे सस्ते दामों पर आगे बेच देता था। पुलिस के अनुसार,एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के दिशा निर्देश पर असमाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम के तहत थाना बाजाखाना के एसएचओ सुखविंदर सिंह की निगरानी में हवलदार वरिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के सिलसिले में गांव वाड़ा भाईका बस स्टैंड पर मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मद अकबर आलम ढाबे पर काम करता है और चोरी का तेल बेचने का आदी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मौके पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में उसके खिलाफ थाना बाजाखाना में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में एसपी जोगेश्वर सिंह गोराया ने बताया कि अब गिरफ्तार आरोपी का अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध गतिविधि में उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।



