फरीदकोट में बाइक चोर गिरफ्तार:चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद; बेचने के लिए अनाज मंडी में घूम रहा था

पंजाब में फरीदकोट जिले की थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने एक युवक को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव नानकसर निवासी गुरजिंदर सिंह उर्फ खखडी के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर चमकौर सिंह की निगरानी में हवलदार गुरजीत सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के दौरान तिकोनी चौक बठिंडा रोड पर खड़ी थी। पुलिस टीम को मिली थी सूचना इस दौरान पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि उक्त युवक मोटरसाइकिल चोरी कर उसे आगे बेचने का आदी है और इस समय नई अनाज मंडी में चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की ताक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसकी निशानदेही पर चोरी की 2 और मोटरसाइकिलें बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज किया है। इस मामले में थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर चमकौर सिंह ने बताया कि अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी ने यह मोटरसाइकिलें किस जगह से चोरी की थी और कितनी मोटरसाइकिलों को वह चोरी करके आगे बेच चुका है।