फरीदकोट में एसपी सहित तीन पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक:पीसीआर और ट्रैफिक विंग में बेहतर कार्य के लिए चयन, गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पंजाब में फरीदकोट जिले के एसपी समेत तीन कर्मियों को शानदार सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री पदक के लिए चयनित किया गया है। इनमें एसपी हेडक्वार्टर मनिंदरबीर सिंह के अलावा पीसीआर के सीनियर कॉन्स्टेबल धर्मपाल और ट्रैफिक विंग में कार्यरत लेडी कॉन्स्टेबल अनु बाला के नाम शामिल है। बता दे कि इन्हें 26 जनवरी को होशियारपुर में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मामले में एसएसपी डॉ.प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि जिले को मुख्यमंत्री पदक के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवाओं का प्रमाण है पदक दरअसल राज्य भर में फरीदकोट एकमात्र ऐसा जिला है, जिसे एक साथ तीन मुख्यमंत्री पदक प्राप्त हुए हैं।इस मामले में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि यह सम्मान फरीदकोट पुलिस के कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और उत्कृष्ट सेवाओं का प्रमाण है। अन्य कर्मचारियों को मिलेगी प्रेरणा डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि यह टीम वर्क और अनुशासित कार्यप्रणाली का परिणाम है। इस उपलब्धि से अन्य पुलिस कर्मियों को भी बेहतर सेवाएं देने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पदक के लिए तीनों अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी को बेहद लगन व ईमानदारी के निभाने के लिए जाने जाते है।



