फरीदकोट में दो दुकानों से हजारों की चोरी:कोहरे का फायदा उठाकर तोड़े शटर, मोबिल ऑयल की बोतलें भी ले गए चोर

फरीदकोट में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार रात घने कोहरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सर्कुलर रोड पर अमर आश्रम के पास सरां मार्किट में दो दुकानों के शटर तोड़कर नकदी चोरी कर फरार हो गए । जानकारी के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान के गल्ले में रखी नकदी के अलावा मोबिल ऑयल की केन भी चुरा ले गए। चोरी के दौरान चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद जरूर हुए, लेकिन उन्होंने कैमरे का रुख दूसरी तरफ मोड़ दिया और आराम से चोरी कर फरार हो गए। चिकन की दुकान का शटर तोड़ा इसके बाद चोरों ने एक चिकन की दुकान को भी निशाना बनाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पीड़ित दुकानदारों और शहर निवासियों का कहना है कि शहर में लगातार हो रही चोरियों के कारण व्यापारियों में डर का माहौल है। प्रशासन चोरी की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सरकार नाकाम नजर आ रही है। दुकानदारों ने मांग की कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर शहर में फैले डर को खत्म किया जाए। पूरी मार्किट में न सीसीटीवी और ना कोई चौकीदार : इंचार्ज पीसीआर इस मामले में जांच को पहुंचे पीसीआर टीम के इंचार्ज धर्मपाल ने बताया कि दुकानदारों को लगातार सतर्क रहने और अपनी दुकानों की सुरक्षा के लिए चौकीदार रखने या सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन पूरी मार्किट में न तो कोई चौकीदार है और न ही दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कोहरे के कारण पुलिस को भी गश्त में दिक्कत आती है। इसके बावजूद उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर लिया जाएगा।