फरीदकोट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल कटारिया:139 स्टूडेंट्स को बांटी डिग्रियां,10 को स्वर्ण पदक, 11 को रजत पदक मिले

पंजाब के फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के संघटक कॉलेजों का वार्षिक दीक्षांत समारोह स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह में पंजाब के राज्यपाल एवं बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के चांसलर गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दीक्षांत समारोह के दौरान 139 स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गईं। उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा 11 विद्यार्थियों को रजत पदक देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक जिम्मेदारी का आदर्श उदाहरण बनकर उभरी यूनिवर्सिटी : राज्यपाल समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, डिजिटल परिवर्तन तथा सतत विकास के क्षेत्र में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी अकादमिक उत्कृष्टता, करुणा, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी का आदर्श उदाहरण बनकर उभर रही है। कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई समारोह के दौरान कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी की गई। इनमें ह्यूमन मिल्क बैंक का ई-उद्घाटन, यूनिवर्सिटी के ध्वज और विश्वविद्यालय एंथम की औपचारिक शुरुआत, कोटक महिंद्रा बैंक की सीएसआर योजना के अंतर्गत ब्लड डोनेशन वैन तथा ई-गवर्नेंस पहल आदि पर आधारित विशेष पुस्तिका का विमोचन शामिल रहा। ये सभी स्वास्थ्य शिक्षा और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं। यहां देखिए फोटो... समारोह विद्यार्थी जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ : राजीव सूद इस मौके पर वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) राजीव सूद ने अपने संबोधन में कहा कि यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जहां से वे समाज सेवा के लिए पूर्ण रूप से तैयार होते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय की हालिया शैक्षणिक, अधोसंरचनात्मक एवं कौशल विकास उपलब्धियों की जानकारी दी। समारोह का समापन पंजाब के कैबिनेट मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। इस मौके पंजाब विकास कमिशन के सदस्य अनुराग कुंदू, चेयरमैन यूनिवर्सिटी बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट डॉ गुरप्रीत सिंह वांडर,बोर्ड सदस्य व विधायक गुरदित्त सिंह सेखों, डीसी पूनमदीप कौर,एसएसपी डॉ प्रज्ञा जैन समेत अन्य अधिकारी भी हाजिर रहे।