फरीदकोट में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला:शिनाख्त नहीं है, 72 घंटे होगा पहचान का इंतजार, पुलिस को ठंड से मौत की आशंका
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
पंजाब में फरीदकोट जिले की थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस को एफसीआई गोदाम के पास से एक अज्ञात लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल कोटकपूरा की मोर्चरी में 72 घंटों के लिए रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार बाद दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि फरीदकोट रोड से सटे एफसीआई गोदाम के नजदीक एक व्यक्ति बेसुध व लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहचान के लिए नहीं मिला कोई दस्तावेज मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है और उसके पास से किसी भी प्रकार के पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। इस मामले में सिविल अस्पताल के डॉ. पुष्प राज ने बताया कि उक्त व्यक्ति को मृत अवस्था में ही लाया गया था जिसे मोर्चरी में रखवा दिया है और अब सिटी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शिनाख्त न हुई तो पोस्टमार्टम करवाकर करेंगे कार्रवाई-पुलिस थाना सिटी के एएसआई एवं जांच अधिकारी एएसआई नवदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, इसलिए शव को 72 घंटों के लिए मोर्चरी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस अवधि के दौरान मृतक की शिनाख्त नहीं होती है, तो पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत अत्यधिक ठंड या किसी बीमारी के कारण हो सकती है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।



